Know It Today

जानें Voter ID Card खोने पर क्या करें? घर बैठे कैसे Download करें Duplicate Voter Card?

Voter ID Card

इस साल देश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके बाद लोकसभा का चुनाव होना भी बाकी है।

ऐसे में चुनाव में वोट देने के लिए Voter ID Card एक important document के रूप में काम करता है परन्तु यदि आपका Voter ID Card गुम हो गया है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि duplicate card के लिए kaise apply करना आज आपको बताया जाएगा।

ऐसे करें Apply

  • Duplicate Voter ID बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने संबंधित राज्य के Chief Electoral Officer की official website पर जाना होगा और Form EPIC-002 की एक copy download करनी होगी। इस form का use Photo Voter ID Card जारी करने के लिए होता है।
  • फिर इस form के साथ सभी important documents को attach करें। फिर आपको Duplicate ID Card बनवाने का कारण भी बताना होगा।
  • यदि आपका Voter ID Card खो गया है या चोरी हो गया है तो आपको FIR की एक copy भी attach करनी होगी। इसके सिवा documents में 1 Passport size photograph, address और identity proof भी शामिल होना चाहिए।
  • इसके बाद यह form अपने local election officer के पास जमा करें। फिर आपको एक reference number दिया जाएगा। इस number की मदद से आप State Election Office की website पर जाकर अपने apply की situation को track कर सकते हैं। 
  • एक बार जब आप अपना form submit कर देते हैं तो सबसे पहले उसकी verification की जाती है, जिसके बाद duplicate card का process शुरू होता है।

ऐसे करें Offline Apply

  • इसके लिए important documents के साथ election officer के Office में जाकर apply करना होगा।
  • जिसके लिए Duplicate Voter ID Card बनवाने के लिए एक form लेना होगा और उसमें Name, Address और पुराने Voter ID Card का number भरना होगा।
  • फिर आप से जो भी documents माँगे जाएँगे। उनकी photocopy जमा करवानी होगी।
  • फिर documents की verification के बाद आपको Duplicate Voter ID Card जारी कर दिया जाएगा।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Scroll to Top