Know It Today

Urfi Javed Net Worth : जानें इस Controversy Queen की Popularity, Income Source और Net Worth की सम्पूर्ण जानकारी

Urfi Javed Net Worth : जानें इस Controversy Queen की Popularity, Income Source और Net Worth की सम्पूर्ण जानकारी 

‘Bigg Boss’ OTT से सुर्खियाँ बटोरने वाली ‘उर्फी जावेद’ social media पर अपने weird fashion sense के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपने outfits और boldness से लोगों search engine में बनी रहती हैं और इसी वजह से वह social media पर हर दूसरे दिन troll होती रहती हैं। 

Table of Contents

इतना ज़्यादा Criticism होने पर भी इस actress को कुछ ख़ास फ़र्क नहीं पड़ता और वह बेफ़िक्रों की तरह अपनी ज़िन्दगी जी रही हैं। यदि उनकी income की बात की जाए तो वह अपने इस modeling career से भी करोड़ों रूपये कमा रही हैं और वह कैसे? इसके लिए हम उनके income sources पर discuss करेंगे। 

Name Urfi Javed 
Date Of Birth 15 October 1997 
Age 26 
Birth PlaceLucknow, Uttar pradesh, India 
NationalityIndian
ProfessionModel, Actress
Educational QualificationGraduation In Mass Communication
College/UniversityAmity University
Debut Acting Bade Bhaiyaa Ki Dulhaniya

Urfi Javed की journey

उर्फी जावेद ने अपने पिता की patriarchal ideologies के कारण शुरू में struggle किया। उन्होंने अपनी बहनों के साथ दिल्ली जाने का decision लिया और एक fashion designer के assistant के तौर पर career शुरू किया।

Debut Acting Role

वह साल 2016 में एक TV Show ‘बड़े भैया की दुल्हानिया’ में अपना debut acting role play किया। इससे पहले उन्होंने छोटे Modeling assignments और commercials करना शुरू कर दिया था। 

Urfi Javed Education

लखनऊ में ‘इफरू जावेद’ और ‘जकिया सुल्ताना’ के घर में जन्मी ‘उर्फी जावेद’ ने ‘City Montessori School’ से अपनी पढ़ाई पूरी की। फिर उसके बाद उन्होंने लखनऊ में स्थित ‘Amity University’ से Mass Communication में Graduate की degree हासिल की है।

ऐसी मिली अलग पहचान

कुछ serials में काम करने के बाद बहुत समय तक उर्फी जावेद को कहीं पर भी कोई काम नहीं मिला। फिर उसके बाद bigg boss से बाहर निकलने के बाद उन्होंने यह notice किया कि उनकी weird dress के fashion के कारण लोगों के बीच उन्हें एक अलग ही पहचान मिल रही है। 

उसके बाद उर्फी जावेद ने लोगों के तानों को नज़रअंदाज़ करते हुए एक से बढ़कर एक weird dress ख़ुद बनाई और media के सामने आईं और आज हर कोई उन्हें उनकी weird dresses के लिए जानते हैं। 

Urfi Javed Family

उर्फी जावेद का जन्म भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में हुआ। उनकी माता का नाम ‘जकिया सुल्ताना’ और पिता का नाम ‘इफरू जावेद’ है। उनकी 3 बहन –  डॉली, उरुसा, असफ़ी और एक भाई ‘समीर असलम’ है।

एक interview में उन्होंने बताया था कि उनके पिता ने उनके career को support नहीं किया, जिस वजह से वह अपनी बहन के साथ घर छोड़कर नई दिल्ली आ गईं। यहाँ पर उन्हें 2 साल तक physical और mental abuse किया गया। 

उनके घर से चले जाने के बाद उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली। उर्फी जावेद की अपनी माँ के साथ काफ़ी अच्छी bonding है और वह अक्सर अपने social media account पर उनके साथ photos upload करती रहती हैं।

Urfi Javed की Movies & TV shows

उर्फी जावेद ने बहुत से TV Shows में role play किया है। जिसमें से कुछ famous shows हैं – 

  • MTV Splitsvilla – Bigg Boss OTT 
  • ऐ मेरे हमसफर – कसौटी जिंदगी की 
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है – डायन 
  • जीजी माँ – सात फेरों की हेरा फेरी 
  • बेपनाह – मेरी दुर्गा 
  • चंद्र नंदिनी – बड़े भैया की दुल्हनिया

उर्फी जावेद TV show और Serial के एक episode के लिए लगभग 30,000 रूपये तक fee charge करती हैं। सिर्फ़ serial और shows के द्वारा वह लगभग 22 करोड़ रूपये तक annually earn कर लेती हैं।

Urfi Javed Instagram Income

उर्फी जावेद बहुत से social media platform पर active रहती हैं, जिनमें से एक instagram है। Instagram पर उनके 4.2 million से भी अधिक followers हैं। वह अक्सर stunning dresses पहनकर अपनी photos share करती रहती हैं। 

Usually उनकी यह dresses लोगों द्वारा बहुत पसन्द की जाती हैं। Unfortunately, कुछ ऐसे लोगों भी हैं, जो उनकी इन dresses पर negative comments करते रहते हैं परन्तु इनके अलावा उनके fans भी हैं, जो उनके इस unique और adventurous fashion sense को काफ़ी support करते हैं। 

उर्फी जावेद को अपने followers को अपनी day to day activities और new exciting projects के बारे में update देना बहुत अच्छा लगता है। वह instagram पर एक post करने के लिए लगभग 6 लाख रूपये लेती हैं। 

यहाँ तक कि वह airport पर भी अपनी Photos और Videos भी share करती हैं, जहाँ उनके fans ख़ुद को उनके साथ photos लेने से रोक नहीं पाते। 

Assets

फिलहाल उर्फी जावेद महाराष्ट्र के मुम्बई शहर में एक luxurious घर में रह रही हैं। उनके पास एक Jeep Compass SUV है, जिसका price 25 लाख रुपये के आसपास है।

Urfi Javed Net Worth

उर्फी जावेद एक talented Indian television actress और model हैं, जिन्होंने popular TV Show ‘टेड़ी मेड़ी फैमिली’ से शुरुआत की। उन्होंने करण जौहर द्वारा host किए गए ‘Bigg Boss OTT’ के 2021 season में एक housemate के तौर पर participate किया। 

अपनी impressive acting skills और stunning looks के साथ उर्फी जावेद भारत में अपने ढेरों fans का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की। यदि उनकी net worth की बात की जाए तो उनकी 172 करोड़ रूपये के आसपास net worth है। 

निष्कर्ष

उर्फी जावेद जोकि एक unique dressing sense के तौर पर काफ़ी popularity gain कर चुकी हैं। आप इस blog में उनकी personal life, family, career आदि के बारे में detailed में जान पाएँगे।

इस blog में उनके debut acting से लेकर popularity तक की success journey के बारे में बताया गया है। यहाँ पर आप उनके social media platforms पर उन्हें follow करने वाले followers से लेकर उनकी income के sources के बारे में भी जान पाएँगे।   

अगर आप उनकी education, assets, net worth के बारे में जाने के इच्छुक हैं तो भी आप इस blog को पढ़कर यह information collect कर सकते हैं। 

FAQ

जी नहीं, उर्फी जावेद की शादी नहीं हुई है।
उर्फी जावेद का date of birth 15 अक्टूबर 1997 है।
उर्फी जावेद अपनी personal life से related controversies से घिरी रहती हैं।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Scroll to Top