Know It Today

Rajkumar Hirani 5 Best Movies : यह हैं राजकुमार हिरानी की 5 बेहतरीन फिल्में, जानें क्या है इनकी story

Rajkumar Hirani 5 Best Movies

राजकुमार हिरानी ने acting में fail होने के बाद advertising industry में हाथ आजमाया। उन्होंने जल्द ही ख़ुद को एक successful ad film director के रूप में establish कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने Bollywood film के direction में हाथ आजमाया और अपनी पहली फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के साथ success हासिल की।

Table of Contents

यदि आप भी राजकुमार हिरानी के fan हैं तो आपको राजकुमार हिरानी की यह 5 films  जरूर देखनी चाहिए। राजकुमार हिरानी की यह 5 famous films हैं – 

1. Sanju

राजकुमार हिरानी की फ़िल्म ‘संजू’ साल 2018 में release हुई थी। यह फ़िल्म संजय दत्त के life पर based थी और इस फ़िल्म में संजू का role ‘रणबीर कपूर’ ने play किया था। 

इस फिल्म ने भारत में 321 करोड़ का business किया था। Audience द्वारा इस फ़िल्म को बहुत पसन्द किया गया था और ख़ासतौर पर ‘रणबीर कपूर’ की acting को ख़ूब सराहा गया था।

Cinema legends की family से होने के बावजूद ‘संजय दत्त’ ख़ुद अपने दम पर film star बने हैं। 

फिर उसके बाद उन्होंने बुलंदियों और अंधेरी गहराइयों को देखा है। उनके इसी सफ़र को इस फ़िल्म के ज़रिए दिखाया गया है, जिसमें उनके जीवन के हर पहलू जैसे : underworld के साथ उनके relation, जेल की सज़ा, अव्वल दर्जे के नशों का सेवन आदि को दिखाया गया है। 

2. PK

PK फ़िल्म साल 2013 में राजकुमार हिरानी के direction में बनी थी। PK फ़िल्म शहर में एक ऐसे stranger के thoughts की comedy है, जो किसी दूसरे planet से आया है। 

वह ऐसे सवाल पूछता है, जो पहले किसी ने नहीं पूछे। वह किसी मासूम, बच्चों जैसे प्रश्न हैं। जो लोग generations से अपने तरीक़े से बँधे हुए हैं, जब वह PK की मासूम आँखों से अपनी दुनिया को देखते हैं तो उन्हें फिर से इसका evaluation करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। 

PK फ़िल्म overall 792 करोड़ रुपए कमा चुकी है। एक new concept पर बनी यह फ़िल्म लोगों द्वारा खूब पसन्द की गई। एक नई दुनिया को explore करने के process में PK नाम का वह व्यक्ति वफादार दोस्त और शक्तिशाली दुश्मन भी बनाता है।

3. 3 Idiots

साल 2009 में release 3 Idiots एक comedy – drama film है। Director राजकुमार हिरानी द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म में आमिर खान, करीना कपूर, आर. माधवन, बोमन ईरानी, शरमन जोशी आदि ने acting की है। 

यह फ़िल्म 3 friends की story है, जो college में मिलते हैं और फिर lifetime तक अपनी friendship निभाते हैं। 

3 Idiots फ़िल्म entertainment के साथ – साथ एक message भी देती है और वह message specially parents के लिए है कि अपने बच्चों को उनका career ख़ुद choose करने की छूट देनी चाहिए न कि अपनी ख्वाहिशों और ज़िम्मेदारियों के तले उन्हें दबाना चाहिए। 

यह specifically youths के लिए एक important film है क्योंकि यह उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए Inspire करती है।

4. Munna Bhai MBBS

मुन्ना भाई MBBS साल 2003 में release हुई एक bollywood comedy drama है, जो राजकुमार हिरानी के direction में बनाई गई थी। 

10 से 12 करोड़ के budget में बनी इस फ़िल्म ने अपने budget से 4 गुना अधिक कमाई लगभग 56 करोड़ रूपये की और इसी कारण को देखते हुए इस फ़िल्म की success और popularity का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। 

राजकुमार हिरानी द्वारा बनी इस फ़िल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी, ग्रेसी सिंह, सुनील दत्त, बोमन इरानी, जिमी शेरगिल, रोहिणी हट्टंगडी आदि ने main characters के role play किए थे। 

5. Lage Raho Munna Bhai

राजकुमार हिरानी की फ़िल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ साल 2006 में release हुई थी। इस फ़िल्म में एक beautiful radio disc jockey जाह्नवी है, जो यह मानती है कि उसका प्रेमी (मुन्ना भाई) history का एक professor है। 

मुन्ना द्वारा किया गया यह मज़ाक उसपर तब भारी पड़ता है, जब उसकी प्रेमिका उससे history पर lecture देने के लिए कहती है और मुन्ना तथा उसका सबसे अच्छा दोस्त, सर्किट (अरशद वारसी) इस भ्रम को बनाए रखने के लिए कुछ fancy footwork करते हैं।

निष्कर्ष

राजकुमार हिरानी bollywood industry के उन best directors में से एक हैं, जो सफलता की बुलन्दियों को छू चुके हैं। उन्होंने हमें बहुत – सी best movies दी हैं, जिनमें से उनकी best 5 movies का ज़िक्र इस blog में किया जा चुका है।  

यह सभी entertainment के साथ कोई न कोई important message ज़रूर देती हैं। इनकी कोई फ़िल्म अपने dreams को follow करने का message देती है तो कोई फ़िल्म भ्रांतियों से बाहर निकलकर वास्तविकता के साथ जीने का message देती है। 

राजकुमार हिरानी की फ़िल्मों में social issues को भी highlight किया गया है। जैसे : sanju में drugs और criminal background को दिखाया गया है। 

FAQ

television advertising की ओर रुख करने के बाद उन्होंने धीरे – धीरे खुद को advertising films के Director और producer के रूप में establish कर लिया है।
राजकुमार हिरानी का जन्म नागपुर के सिंधी परिवार में हुआ था।
राजकुमार हिरानी का जन्म 22 नवम्बर 1962 में हुआ था।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Scroll to Top