Know It Today

WhatsApp Users Alert : किसी भी User को दिया जा सकता है आपका Number!!! सुप्रीम कोर्ट ने WhatsApp Users के लिए जारी की ज़रूरी चेतावनी

WhatsApp Users Alert : किसी भी User को दिया जा सकता है आपका Number!!! सुप्रीम कोर्ट ने WhatsApp Users के लिए जारी की ज़रूरी चेतावनी

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने WhatsApp Users के लिए एक important information दी है। यह information उन लोगों के लिए ज़रूरी हो सकती है, जो विशेष रूप से prepaid mobile number use करते हैं तथा अपना phone number change करने की planning कर रहे हैं।

Table of Contents

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि Airtel, Reliance Jio and Vodafone – Idea जैसे mobile service providers को एक specific period के बाद नए customers को inactive number फिर से सौंपने की permission है।

किसको दिया जाएगा Number?

इस decision का असर whatsapp users पर पड़ेगा क्योंकि messaging platform user के mobile number से जुड़ा होता है इसलिए कोर्ट ने किसी भी Potential Privacy Violation को रोकने के लिए whatsapp users को अपने phone number change करने से पहले अपना data delete करने पर ज़ोर दिया गया है।

इस decision के बाद telecom companies एक निश्चित समय के बाद आपका पुराना number किसी नए user को दे सकती हैं। अब यदि आप उस number पर Whatsapp account का use कर रहे हैं तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

कोर्ट ने वकील ‘राजेश्वरी’ द्वारा filed petition को reject कर दिया गया है, जिसमें Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) को mobile service providers को नए customers को inactive mobile number जारी करना बन्द करने की Instruction देने की demand की गई थी।

Justice ‘एसवीएन भट्टी’ और ‘संजीव खन्ना’ की अगुवाई वाली पीठ ने समझाया, “customer पिछले phone number से जुड़े whatsapp accounts को हटाकर तथा Local device memory/cloud/drive पर whatsapp data को हटाकर whatsapp data के misuse को रोका जा सकता है।

क्या है कोर्ट की चेतावनी?

Whatsapp Users को warning देते हुए कोर्ट ने कहा कि, “अपना अगला number change करने से पहले users को data अवश्य delete कर देना चाहिए। मतलब यदि आप prepaid number चला रहे हैं तो यह number बदलने से पहले data जरूर delete करें।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Scroll to Top