Know It Today

Scan करें ATM Card को दें आराम, SBI के YONO App से cash निकालना हुआ आसान

Scan करें ATM Card को दें आराम

Give rest to Scan ATM Card, easy to withdraw cash from SBI's YONO App

State Bank of India (SBI) जोकि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, इस बैंक ने 2 july 2023 को अपने बैंक की 68वीं वर्षगाँठ मनाई थी। SBI बैंक को 1 जुलाई 1955 को संसद के एक Act के माध्यम से शामिल किया गया था। यह बात SBI बैंक के एक handout में कही गई है।

Table of Contents

अपनी इस वर्षगाँठ के मौके पर इस बैंक ने उपहार के रूप में अपने करोड़ों customers को Interoperable Cardless Cash Withdrawal (ICCW) यानी बिना ATM Card का प्रयोग किए किसी भी बैंक के ATM से cash withdrawal करने की सुविधा प्रदान की।

customers की आशा और सुविधा भरे digital banking experience को मद्देनज़र रखते हुए YONO App Upgrade किया है।

दिनेश खारा जोकि SBI के chairman हैं, उन्होंने यह जानकारी साझा की है कि SBI बैंक भारत के हर नागरिक को Cutting – Edge Digital Banking Solution के माध्यम से Financial independence और convenience देने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

SBI बैंक द्वारा अपने YONO App का Upgraded Version Launch किया गया है और App के इसी Upgraded version में customers को यह facility दी गई है। FY23 में 64% या 78.60 लाख Savings Accounts YONO App के माध्यम से खोले गए हैं।

SBI bank द्वारा देशभर में अलग – अलग केंद्रों पर अलग – अलग programme organise करके इस दिन को मनाया गया है।

अगर चण्डीगढ़ की बात की जाए तो चण्डीगढ़ में ‘बैंक दिवस’ Tagore Theater में Circle Level Employees Cultural Program और local celebrities, employees, customers और उनके परिवारों के साथ एक get together के द्वारा organise किया गया।

इस मौके पर चण्डीगढ़ circle के Chief General Manager विनोद जयसवाल को as a chief guest के रूप में बुलाया गया। इस circle में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा तथा union territories जैसे:- चण्डीगढ़, जम्मू – कश्मीर, लद्दाख के staff members द्वारा energetic and melodious performance के द्वारा इस get together को memorable बनाया गया।

शुरुआत में, विनोद जयसवाल जी ने अपनी short speech में audience को SBI द्वारा अपनी 200 साल से ज़्यादा के सफ़र में banking की गौरवशाली विरासत की values को बनाए रखने के importance के बारे में बताया।

YONO App के Users

YONO App साल 2017 में launch किया गया था। साल 2017 में launch होने के बाद यह App भारत देश का सबसे भरोसेमन्द mobile banking app बना हुआ है। YONO App पर 6 करोड़ से भी अधिक registered users हैं।

‘YONO for Every Indian’ App के माध्यम से SBI बैंक द्वारा customers को UPI Features जैसे:- Request Money, Scan and Pay, Pay by Contacts सहित बहुत – सी सुविधाएँ दी जाएँगी। इस साल मई के महीने में SBI बैंक के नए accounts खुलने और digital platforms के माध्यम से Loan Disbursal Number में कमी आती देखी गई है।

ATM से Card बिन Cash निकालना हुआ आसान

जब से SBI बैंक के द्वारा Interoperable Cardless Cash Withdrawal (ICCW) की facility शुरू की गई है, तब से SBI बैंक के customers बिना ATM Card का इस्तेमाल किए किसी भी बैंक के ATM से Cash निकाल सकते हैं। इसके लिए वह UPI QR Cash feature का प्रयोग कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top