Know It Today

Censor Board ने अक्षय कुमार की OMG 2 पर चलाई कैंची, किए ढेरों बदलाव

Censor Board ने अक्षय कुमार की OMG 2 पर चलाई कैंची, किए ढेरों बदलाव

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 movie theaters में release होने वाली है और दर्शक इसे लेकर बहुत उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। OMG फ़िल्म का पहला भाग लोगों द्वारा पसन्द किया गया था। जिस वजह से उन्हें यह आशा है कि OMG 2 भी उनका बराबर मनोरंजन करेगी परन्तु यह फिल्म काफ़ी समय से censor board के पास अटक रखी थी।

अब censor board ने इस फिल्म को A certificate दे दिया है तथा इसमें बहुत से बदलाव करने के लिए कहा है। वह बदलाव कुछ इस प्रकार हैं 

  • इस फिल्म में नागा साधुओं के Scenes लगाए गए हैं जबकि पहले इसकी जगह frontal nudity के Scenes थे।

  • मन्दिर में महिलाओं को सम्बोधित की जाने वाली एक आपत्तिजनक announcement को भी सभी जगह पर बदल दिया गया है।

  • इस फिल्म की fictional story महाकाल की नगरी उज्जैन में set थी, जिसमें sex education का issue उठाया गया है। ऐसे में censor board ने फिल्म में शहर का नाम बदलकर इसे एक fictitious name देने का order दिया है।

  • जहाँ पर भी स्कूल का नाम आया है, उसे बदलकर ‘सवोदय’ किया गया है।

  • भगवान को प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाने से लेकर whiskey, Rum आदि जैसे शब्दों का use किया गया था, अब इन शब्दों को मदीरा शब्द से बदल दिया गया है।

  • इस फिल्म में ‘लिंग’ शब्द के स्थान पर ‘शिवलिंग’ या ‘शिव’ जैसे शब्दों का प्रयोग करने का order दिया गया है।

  • फिल्म में ‘क्या होवे है…’ से लेकर ‘आप अश्लील कह रहीं’ वाले dialogue के बीच में आने वाले ‘शिव जी के लिंग’, ‘रास लीला’, ‘अश्लीलता’, ‘श्री भगवद गीता’, ‘अथर्वेद’, ‘उपनिषद’, ‘द्रोपदी’, ‘पांडव’, ‘कृष्ण’, ‘गोपियाँ’ जैसे शब्दों और संदर्भों को भी हटाया गया है।

  • sexologist डॉ. प्रकाश कोठारी को फ़िल्म में Masturbation से सम्बन्धित विस्तार से बात करते हुए दिखाया है। उनके द्वारा बोले जाने वाले dialogue में भी censor board ने बदलाव किए हैं।

  • Masturbation को लेकर प्रयोग किए गए शब्द ‘हराम’ को ‘पाप’ शब्द से बदल गया है।

  • फिल्म में एक नाबालिग लड़के द्वारा किए जा रहे sexual act के Scene में भी NCPCR की guideline के अनुसार ज़रूरी बदलाव किए गए हैं।

  • unnatural sex से related मूर्तियों को दिखाते समय एक sex worker से सवाल करने वाले Scene तथा dialogue में भी बहुत से changes किए गए हैं।

  • भगवान शिव के दूत द्वारा बोले जाने वाले dialogue ‘मैं टाँग क्यों अड़ाऊँ…’ को भी change किया है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top