Know It Today

Asia Cup 2023 Live Update : जानें भारतीय टीम के कौन से घातक गेंदबाज की जगह लेंगे उमरान मलिक, क्या है इसके पीछे की वजह?

Asia Cup 2023 Live Update : जानें भारतीय टीम के कौन से घातक गेंदबाज की जगह लेंगे उमरान मलिक, क्या है इसके पीछे की वजह?

Asia Cup के tournament में भारतीय टीम final में पहुँच चुकी है। Asia Cup के बाद भारतीय टीम को इस साल 2 और बड़े tournament खेलने हैं।

Table of Contents

पहले भारतीय टीम 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक Asian Games खेलने जाएगी और फिर 5 अक्टूबर से ODI World Cup 2023 शुरू हो जाएगा परन्तु Asian Games से पहले भारतीय टीम का एक घातक गेंदबाज चोटिल हो गया है और उसी के स्थान पर अब ‘उमरान मलिक’ को टीम में रखा जाएगा।

कौन - सा गेंदबाज हुआ चोटिल?

भारत की महिला और पुरुष दोनों टीम चीन के ‘हांगझोउ’ में होने वाले 19वें Asian Games के सीधे quarterfinal round में शामिल होंगे। इस event से पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज ‘शिवम मावी’ चोटिल हो गए हैं।

एक report के according ‘शिवम मावी’ पीठ में लगी चोट के कारण Asian Games से बाहर हो सकते हैं।

उमरान मलिक को मिल सकता है मौका

BCCI जल्द ही ‘शिवम मावी’ की जगह ‘उमरान मलिक’ को उनके replacement के तौर पर टीम में शामिल कर सकता है।

उमरान मलिक पिछले साल अपनी रफ़्तार को लेकर खूब चर्चा में बने हुए थे परन्तु बीते कुछ महीने उमरान के लिए फ़ायदेमंद साबित नहीं हुए हैं। वहीं, उमरान मलिक भारत के लिए 10 ODI तथा 8 T 20 मैच खेल चुके हैं। ODI में उन्होंने 13 wicket एवं T 20 में 11 wicket हासिल किए हैं।

Asian Games के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट की टीम :

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) यशस्वी जयसवाल, शिवम दूबे, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार,
रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, शाहबाज अहमद, आवेश खान तथा रवि बिश्नोई।

स्टैंडबाय प्लेयर्स : साई सुदर्शन, यश ठाकुर, दीपक हुड्डा, साई किशोर और वेंकटेश अय्यर।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top