Know It Today

Google Pixel 8 Launch : Google Pixel 8 का Price, Features हुए Leak!!! Launching से पहले ही जानें इसकी Detail

Google Pixel 8 Launch : Google Pixel 8 का Price, Features हुए Leak!!! Launching से पहले ही जानें इसकी Detail

जहाँ Google Pixel 8 Series को अक्टूबर में Launch करने की तैयारी कर रहा है, वहीं इसके Launch होने से पहले ही कुछ Tipsters ने Pixel 8 Series का Design, Features और इसका Price भी Leak कर दिया है।

Table of Contents

हम आपको बता देना चाहते हैं कि पहले Google ने Pixel 8 Series का एक Promotional Video Share किया था, जिसमें Company ने Smartphone के Camera की झलक दिखाई थी। इसके बाद Tipster ‘कामिला वोज्शिचोस्का’ ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro के Features के बारे में Information Share की

Google Pixel 8 Series के Expected Features

Pixel 8 और Pixel 8 Pro Phone में बहुत से बेहतरीन Features मिलेंगे, जिसमें Pixel 8 में 60HZ से 120HZ का Refresh Rate, 6.2 Inch की FHD + OLED Display, जो 2000 NITS की Peak Brightness के साथ आएगी।

वहीं Pixel 8 Pro में 120HZ का Refresh Rate और 2400 NITS की Peak Brightness मिलेगी। Google Pixel 8 Pro में 6.7 Inch की LTPO OLED Display दे सकता है।

इसके साथ ही Pixel 8 Series के दोनों Model में Google Tensor G3 Chipset दिया जाएगा और Titan M2 Security को Processor के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इस Series में 8GB LPDDR5X Ram दी जा सकती है।

वहीं Pixel 8 128GB और 256GB UFS 3.1 Storage में Launch किया जा सकता जबकि Pixel 8 Pro को 8GB LPDDR5x Ram और 1TB की Storage मिलने की सम्भावना है।

यदि Pixel 8 और Pixel 8 Pro Phone की Battery और Charging की बात की जाए तो Pixel 8 में 4575 mAh की Battery मिलेगी, जो 27w के Fast Charger को Support करेगी, इसके साथ ही यह 18W के Qi Wireless Charger को भी Support करेगी।

Pixel 8 और Pixel 8 Pro का Camera Setup

Google Pixel 8 Series में 50 MP का Primary Camera, 12 MP का Ultra Wide Sensor और Time of Flight Sensor दिया जाएगा, जो बेहतर Lite Version और HDR Capability के साथ आएगा।

वहीं यह Sensor 30fps पर 8K Video Shoot करने मे भी मददगार होगा। Pixel 8 में Users को 11 MP का Front Camera मिलेगा। वहीं Pixel 8 Pro में 11 – Megapixel का Front – Facing Camera और एक मजबूत Rear Camera Setup होने की आशा है।

जिसमें 50 – Megapixel का Primary Camera, 64 – Megapixel का Ultra – Wide Camera और 49 – Megapixel का Telephoto Camera होगा।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top