Know It Today

Upcoming Electric SUVs : भारत में Launch होने वाली हैं Compact Electric SUV, जानें इनके Features, Price, Benefits के बारे में

Upcoming Electric SUVs : भारत में Launch होने वाली हैं Compact Electric SUV, जानें इनके Features, Price, Benefits के बारे में

Indian Automotive Majors Companies – Hyundai, Maruti Suzuki और Tata Motors बहुत ही जल्द Market में Compact Electric SUV को लाने की तैयारी कर रही हैं।  

Table of Contents

Hyundai Exeter EV की Testing कर रही है, जो उसके EV Lineup में सस्ती Electric Car हो सकती है। Tata Motors ने पहले ही इस साल के Last में Punch EV को Launch करने की तैयारी कर ली है, जो Company के Electric Vehicle (EV) Portfolio में एक Important Step साबित होगा। 

यदि Maruti Suzuki की बात की जाए तो इस Company ने इस साल की शुरुआत में Upcoming Electric Cars का Teaser Launch किया था, जिसमें आने वाली कारों की एक Attractive झलक पेश की थी।

Tata Punch EV

Tata Punch EV की साल 2023 के Festive Season के दौरान Launch होने की Possibility है। यह Tata के Ziptron Electric Powertrain से लैस होगा, जिसमें एक Liquid – Cooled Battery और एक Permanent Magnet Synchronous Motor मिलेगी। Punch EV में Tiago EV वाला Powertrain देखने को मिल सकता है।  

जिसमें 2 Battery Options, 74bhp Electric Motor के साथ 19.2kWh Unit और 61bhp Electric Motor के साथ 24kWh Unit मिलता है। अपने ICE Model की तरह  Electric Punch में एक नया 10.25 – Inch Touchscreen Infotainment System और कुछ Others Features मिलने की आशा है।

Hyundai Exeter EV

Hyundai Exeter EV की भी Testing Early Stage में है और साल 2024 में इसके Launch होने की आशा है। यह Electric Vehicle Segment में सीधे Tata Punch EV के साथ होगा। 

Reports से पता चलता है कि Exeter EV में 25 kWh से 30 kWh तक का Battery Pack मिल सकता है, जो एक बार Charge करने पर लगभग 300 से 350 KM की Range Provide कर सकती है। 

Electric Micro SUV में कुछ Cosmetic Makeover होने की आशा है जबकि Interior Layout और Specifications ICE Exeter से काफ़ी Similar है। 

Maruti FrontX EV

Maruti Suzuki ने Financial Year 2030 तक 6 नए Battery Electric Vehicle Models Present करने की Announcement की है। पहली Maruti Suzuki Electric Car एक SUV होगी, साल 2025 की शुरुआत में इसके Launch होने की आशा है।

एक Teaser Images Wagon R EV, Baleno EV, FrontX EV, Grand Vitara EV और Jimny EV जैसे Models देखने को मिले हैं। Company का Target Financial Year 2030 तक Market का एक बड़ा हिस्सा Achieve करना है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top