Know It Today

ChatGPT New Features Update : अब देख, सुन और बोल भी सकेगा ChatGPT!!! जानें किन Latest Features ने उसमें डाली जान

ChatGPT New Features Update : अब देख, सुन और बोल भी सकेगा ChatGPT!!! जानें किन Latest Features ने उसमें डाली जान

Open AI अपने Chatbot को सबसे Different और Advance बनाए रखने के लिए इसमें Time To Time नए – नए Features Add करता रहता है। बीते दिन Company द्वारा बताया गया कि वह बहुत जल्द Chatbot में Voice और Image Capabilities को Present करेगी।

Table of Contents

जिससे Users अपनी Voice का Use करके Questions पूछ सकेंगे तथा एक Human Being की तरह ही Feedback हासिल कर सकेंगे।

ऐसे On होगा Voice Mode

Open AI के According, Chat GPT Users अब अपने Mobile से Chatbot के साथ Conversation कर सकते हैं तथा Real Time Feedback प्राप्त कर सकते हैं –

  • इस New Update को Enable करने के लिए सबसे पहले Mobile पर Chat Gpt App को Open करें।
  • फिर ‘Settings’ पर जाएँ।
  • Settings में आपको ‘New Features’ Option के तहत Voice Chat Enable करने का Option मिलेगा।
  • इसे On करने के बाद अब Chatbot से बोलकर Conversation कर सकते हैं।

Open AI ने बताया कि Chat GPT बोले गए Words को Text में Transcript करने के लिए Company के Open – Source Speech Recognition System – ‘Whisper’ को Use करता है।

Chatbot बोलने के साथ अब देखेगा भी

Open AI के Chatbot से अब आप Photos के Through भी Question पूछ सकते हैं। Example के तौर पर, यदि आपको अपनी साइकिल की Seat नीचे करनी है और आपको पता नहीं लग रहा है कि आप यह कैसे करें?

अब आप इसका Answer Chatbot से पूछ सकते हैं –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Chatbot के साथ साइकिल की Photo Share करनी होगी।
  • फिर Chatbot आपको Step By Step Seat को Down करने के Tips बताएगा।
  • यदि आपके पास Toolkit है तो आप उसकी Photo भी Upload करके Chatbot से यह भी पूछ सकते हैं कि आपको कौन – सा Wrench Use करना चाहिए?

किसे मिलेगा Benefit?

Open AI के According Voice Chat और Image Recognition Feature फिलहाल ChatGPT Plus और Enterprise Users के लिए Available है। यदि आप भी Open AI के इस Latest Update को Try करना चाहते हैं तो आपको ChatGPT Plus का Subscription लेना होगा, जिसका Price 1,600 रुपये Per Month है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top