Elon Musk’s Starlink Update : इस दिन भारत आएगी Elon Musk की Starlink Company!!! Release हुई Date, जानें उसकी Booking, Fees से Related सबकुछ
Elon Musk की Company Starlink को आने वाले कुछ दिनों में Global Mobile Personal Communication by Satellite से License मिल सकता है। जिसके बाद यह Company Next Month से भारत में अपनी High Speed Internet Facility शुरू कर सकती है।
यदि ऐसा होता है तो Starlink OneWeb और Jio Satellite के बाद Spectrum Allocation के लिए 3rd Eligible Company बन जाएगी तथा इसके बाद Starlink देश में अपनी Satellite Broadband Services शुरू कर सकेगी।
एक Report के According Starlink ने Broadband Services शुरू करने के लिए Satellite, Data Transfer और Storage से Related अपने Plans ‘Department of Telecommunication’ के पास भेजे हैं।
Starlink का Paperwork हुआ Complete
पिछले साल की एक Report के According, Starlink ने GMPCS License के लिए Apply किया था। वहीं Department of Telecommunications की तरफ़ से बताया गया था कि Starlink की Application को आगे बढ़ाने में काफी समय लगा क्योंकि Company की ओर से बहुत देर से Required Documents Provide करवाए गए थे।
ऐसे में Starlink को License का Process पूरा करने के लिए Department of Space, Department of Telecommunications और Home Ministry से Formal Approval लेनी होगी।
GMPCS License का Duration कितना?
Satellite के माध्यम से Communication और Data Transfer करने के लिए GMPCS License की ज़रूरत पड़ती है, इस License का Duration 20 साल का होता है। इस License के लिए Department of Space, Department of Telecommunications और Home Ministry से Permission लेनी पड़ती है।
कब शुरू होगी Starlink की Booking?
Starlink ने पिछले साल Satellite Internet Service के लिए Pre – Booking शुरू की थी, जिसे Department of Telecommunication के Interference के बाद बन्द कर दिया गया था तथा DOT के Order पर Starlink ने 5000 से ज्यादा Customer की Pre – Booking की 8000 रुपये की Fees वापिस कर दी थी।
Starlink की Expected Fees
वैसे तो Satellite Broadband Space के लिए Fiber Based Broadband Service से थोड़ी अधिक Fees देनी पड़ती है परन्तु Starlink अपने Users को कुछ Promotional Offers दे सकती है। इसके साथ ही एक बार Setup लगाने के लिए 8 से 10 रुपये और Monthly 300 से 400 रुपये Fees देनी पड़ सकती है।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।