Know It Today

BMW ने भी Launch की Electric SUV, कम कीमत में इतने बढ़िया Features जान कर हो जाएँगे हैरान!!!

BMW ने भी Launch की Electric SUV, कम कीमत में इतने बढ़िया Features जान कर हो जाएँगे हैरान!!!

BMW ने भारत में Brand New iX1 Electric SUV को 66.90 लाख रुपये (Ex – Showroom) के Starting Price पर Launch किया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह X1 Series पर Based है तथा German Brand के Electric Vehicle Lineup में Entry Level SUV Model है।

Table of Contents

All – Electric SUV Totally Manufacture Unit के रूप में देश में लाई गई है। चूँकि यह X1 पर Based है इसलिए कुछ Cosmetic Differences को छोड़कर इसका Design लगभग Petrol और Diesel से चलने वाले X1 Model के Similar ही है।

iX1 को इसके ICE Model से अलग करने के लिए Front Grill पर ‘i’ दिया गया है। यह 18 – Inch M Light Weight Alloy Wheels के साथ आती है। यह Grey, Silver, Black and White color scheme में Available है।

Cabin

Cabin के अन्दर iX1 का Internal layout X1 के Similar है, जिसमें BMW के Latest iDrive OS के साथ Embedded 10.7 – Inch Touchscreen Infotainment और 10.25 – Inch Digital Instrument Console जैसे Highlights हैं।

Seats, Steering Wheel और Door Pads के चारों तरफ़ M Sport Leather के साथ Chrome Highlight Accent है। इसका Interior Aluminum ‘Mesh Effect’ में तैयार किया गया है।

Features

इसमें 490 Litre का Boot Space मिलता है। इसके सिवा 12 – Speaker Harman Kardon Audio System, Front Seats के साथ Massage Function, Dual – Zone Climate Control, 6 – Mode Ambient Lighting, Panoramic Sunroof, Adaptive LED Headlights मिलती हैं।

इसके अलावा Automatic Tailgate Operation, iX1 के Security Package में ABS, ESP, Traction Control, Parking Assist और ADAS जैसे Features भी Available हैं।

Motor, Battery और Range

iX1 को Power देने के लिए Twin – Motor Setup का Use किया गया है, जो 309 BHP और 494 NM Output देता है। इसमें 66.4kWh Battery Pack है, जो एक बार Charge करने पर 440 KM की Range दे सकता है।

यह सिर्फ़ 5.6 Second में 0 से 100 KM Per Hour की Speed पकड़ सकती है। इसकी Top Speed 180 KM Per Hour है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top