Apple कल 3 ipad कर सकती है Launch, जानें इनकी Interesting Detail
पिछले महीने iPhone 15 series launch करने के बाद Apple कल 3 ipad market में launch कर सकती है। एक report के according, company new generation के ipad lineup को कल यानि 17 अक्टूबर को launch कर सकती है। Company iPad Air, iPad Mini और base model iPad को New design और chipset के साथ market में launch कर सकती है।
Specs और Design
iPad Air 6 में company M2 Chipset दे सकती है। इससे इसकी performance पहले से बेहतर होगी। Company ने मौजूदा iPad Air को 3 साल पहले launch किया था जिसमें M1 chip मिलती है।
वहीं, ipad mini में कंपनी A16 bionic chip दे सकती है, जो वर्तमान में A 15 पर काम करता है। इस Update की वजह से jelly scrolling issue ख़त्म होगा।
iPad 11
यदि base model ipad की बात की जाए तो इसे भी company कुछ upgrade के साथ launch करने वाली है। इस ipad को पिछले साल Last Updated Company ने दिया था।10th generation ipad में company ने Sleek design, thin bezels और new color options के साथ touch id button का support दिया था।
19 अक्टूबर को Launch होगा यह Phone
Chinese smartphone manufacturer OnePlus भारत में अपना 1st foldable phone 19 अक्टूबर को launch करने वाली है। एक ख़बर के अनुसार, oneplus open का price भारत में 1,39,999 रुपए हो सकता है।
इस phone की 1st sale 27 अक्टूबर से शुरू होगी। Photography के लिहाज से इस phone में आपको 5 camera मिलेंगे। oneplus open में rear side पर आपको circular camera module मिलेगा, जिसमें 48 MP का wide camera, 48 MP का ultrawide camera और 64 MP का periscope lens हो सकता है।
इसके Front में आपको outer display पर 32 MP का camera और inner display पर 20MP का camera company दे सकती है।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।