Know It Today

Ashneer Grover Controversy: अश्नीर ग्रोवर को लगाई 2 लाख की फटकार!!! जानें क्या है मसला

Ashneer Grover Controversy

BharatPe के Co – founder और former MD ‘अश्नीर ग्रोवर’ की दिक्क्तें बढ़ती ही जा रही हैं। इस बार फिर से उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें अपने एक Social Media Post के कारण court जाना पड़ा।  

Table of Contents

Delhi High Court में उन्होंने अपनी इस post के लिए पहले माफ़ी माँगी तथा साथ ही 2 लाख रुपये का जुर्माना भी भरा है।

आख़िर क्या थी Social Media Post?

BharatPe को लेकर की गई एक post के कारण ‘अश्नीर ग्रोवर’ पर Delhi High Court ने यह जुर्माना लगाया है। ‘अश्नीर ग्रोवर’ ने court में इस बात का आश्वासन दिया है कि वह आगे BharatPe के against कोई comment नहीं करेंगे। उनके इस statement के बाद ही उन्हें जाने दिया गया।

पहले भी कर चुके हैं कई Comments

इस मामले से पहले भी अश्नीर ग्रोवर ने BharatPe के against कई statement दिए हैं। जब BharatPe ने अश्नीर ग्रोवर पर 81 करोड़ रुपये का Fraud करने का आरोप लगाकर उन्हें कम्पनी से निकाल दिया था।

जिसके बाद उन्होंने कम्पनी के against social media post की थी। कम्पनी ने उस समय उनपर यह allegation लगाया था कि इस post में कम्पनी की confidential information शामिल थी।

BharatPe ने लिया Action

BharatPe ने Delhi High Court में यह appeal की है कि अश्नीर ग्रोवर को कम्पनी के against किसी भी प्रकार की post करने से रोका जाए। Delhi High Court में BharatPe की Parent Company ‘Resilient Innovation’ ने अश्नीर ग्रोवर के against complaint की थी।

Tweet हुआ Remove

‘Resilient Innovation’ ने अपनी petition में कहा है कि अश्नीर ग्रोवर ने कम्पनी से जुड़ी कई confidential information को social media post में mention किया है। अश्नीर ग्रोवर ने equity और secondary components के distribution जैसी Series E funding round की information share की थी।

उस post में Dragonair Investor Group, Tiger Global के नेतृत्व के साथ ही बाकि partnership के द्वारा 370 million dollars जुटाए जाने की भी information मौजूद थी। हालाँकि बाद में अश्नीर ग्रोवर ने यह tweet हटा दिया था।

Court ने Offensive Language Use न करने का दिया Order

‘Resilient Innovations Private Limited’ के owner के लिए senior lawyer ‘अखिल सिब्बल’ ने ग्रोवर की तरफ़ से court के orders के लगातार हो रहे violation की ओर इशारा किया एवं court से उन्हें offensive content post करने से रोकने के लिए prohibitory order issue करने की request की है।

फिर इस कारवाई के जवाब में अश्नीर ग्रोवर के lawyer ने अपने client की माफी और future में offensive post से परहेज करने के statement का mention करते हुए इस case को यहीं पर settle करने का suggestion दिया है।

Lawyer ने इस dispute को सुलझाने के लिए mediation का भी proposal रखा है। इससे पहले, court ने FinTech कम्पनी की authorities तथा अश्‍नीर ग्रोवर को एक – दूसरे के against या ‘अपमानजनक’ या ‘असंसदीय’ तरीक़े से नहीं बोलने की instructions दी हैं।

भारतपे और ग्रोवर के झगड़ों से नाराज़ Judge

Justice ‘प्रतीक जालान’ ने इस case के बारे में कहा था कि, “यह मामला किसी शहर के कोने में कुछ rival gangs के बीच की लड़ाई नहीं है। यह corporate लोग हैं, educated लोग हैं, candid लोग हैं, जो निश्चित रूप से एक – दूसरे के against अपनी complaints की settlement अधिक civilized तरीक़े से कर सकते हैं।”

Fraud की जाँच कर रहा EOW

Economic Offense Wing (EOW) के अनुसार, अश्नीर ग्रोवर जब BharatPe के Managing Director थे, तब उन्होंने Fake Human Resource Consultancies को कुछ payment किए थे। असल में यह सारी Consultancies को अश्नीर ग्रोवर और उनकी family operate करती है।

BharatPe कम्पनी ने ‘अश्नीर ग्रोवर’, उनकी बीवी ‘माधुरी जैन’ और उनकी बाकी family members के against एक Civil Suit भी दर्ज किया है।

इस Suit के मुताबिक BharatPe कम्पनी ने अश्नीर ग्रोवर से total 88 करोड़ रूपये की demand की है क्योंकि उन्होंने कम्पनी के पैसे का use अपने benefit के लिए किया है, इससे कम्पनी को बहुत बड़ा loss हुआ है।

भारत पे vs अश्नीर ग्रोवर

Fund के misuse के allegation में अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्‍नी को कम्पनी से dismiss किए जाने के महीनों बाद भारतपे ने high court का दरवाजा खटखटाया था।  fintech कम्पनी ने यह दावा किया है कि राजस्थान में मौजूद एक travel कम्पनी ने 2 बार foreign tours के लिए चालान काटा था। 

1st time ग्रोवर और उनकी बीवी के लिए तथा 2nd time उनके बच्चों के लिए। अश्नीर ग्रोवर की family ने foreign tours के लिए भी कम्पनी के fund का use किया है। 

इसी case में आगे claim किया गया कि ग्रोवर्स ने कम्पनी के fund का use अपने posh duplex का rent और security deposits तथा home appliances की payment के लिए भी किया है। 

इस case में claim किया गया है कि duplex को पहले ग्रोवर्स ने कम्पनी के guest house के रूप में अपने कब्जे में ले लिया था, फिर बाद में उन्होंने वहाँ रहना शुरू कर दिया। 

कौन हैं अश्नीर ग्रोवर?

39 साल के अश्नीर ग्रोवर का जन्म दिल्ली में 14 जून 1982 में जुआ था । उनका जन्म दिल्ली के ही एक पंजाबी – हिन्दू परिवार में हुआ था। साल 1947 के partition के समय उनके दादा जी पाकिस्तान भारत आए आए थे। अशनीर ग्रोवर की शादी entrepreneur माधुरी जैन के साथ हुई है।

अशनीर ने IIT दिल्ली से Civil Engineering में B.Tech की Degree हासिल की और बाद में IIM अहमदाबाद से MBA किया। वह अपने batch के rank holder भी रह चुके हैं। अपने Graduation के दिनों के दौरान IIT दिल्ली द्वारा 450 students में से अश्नीर ग्रोवर और 5 और students को student exchange के रूप में चुना गया था। 

Academic Year 2002 – 2003 के लिए वह एक exchange student के रूप में University Of INSA Lyon, France गए और वहाँ से उन्हें France की Embassy द्वारा 6000 Euro scholarship के रूप में दिए गए थे। 

भारत पे से मिली प्रसिद्धि

BharatPe जोकि साल 2018 में launch हुआ था। यह app basically भारत में Small traders और grocery stores को अपनी sales बनाए रखने में मदद करता है। भारत पे को अपने users से अच्छा response मिला है और पिछले 2 सालों में भारत पे ने 1 million से भी अधिक users प्राप्त किए हैं।

निष्कर्ष

अश्नीर ग्रोवर से related यह Controversy क्यों हुई? किस कम्पनी ने उनके against case file किया? उससे related court ने क्या फैसला सुनाया? इन सभी पहलुओं पर detailed में इस blog में चर्चा की गई है।

इस मामले पर अश्नीर ग्रोवर द्वारा की गई प्रतिक्रिया भी सामने आई है और यह भी पता चला है कि इस मामले की जाँच कौन कर रहा है?

यदि देखा जाए तो पहले भी कई बार अश्नीर ग्रोवर पर ऐसे allegation लगाए जा चुके हैं। जिसको उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से handle किया है। इस बार भी वह इस मामले को सुलझा चुके हैं हालाँकि इस settlement के लिए उन्हें कुछ penalty ज़रूर देनी पड़ी।

FAQ

अश्नीर ने अपनी Graduation की पढ़ाई Indian Institute of Technology, दिल्ली (IIT – दिल्ली) से की और वह अपने पूरे department में 2nd rank पर आए थे। उन्हें INSA Lyon में student exchange के लिए चुना गया था, जहाँ उन्होंने Engineering का 3rd year complete किया।
ग्रोवर को shark tank india के 1st season में judge के रूप में शामिल होने के बाद प्रसिद्धि मिली थी।
Court ने भारत पे द्वारा दर्ज इस मुकदमे में अश्नीर ग्रोवर, उनकी पत्नी तथा बाकी लोगों को summon जारी किया था, जिसमें अशनीर ग्रोवर पर पैसों के misuse का allegation लगाया गया था।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Scroll to Top