Know It Today

Animal Movie Controversy : Korean Movie से Copy किए गए हैं Scene!!! जानें कितना झूठ कितना सच

Animal Movie Controversy

रणबीर कपूर की upcoming फ़िल्म ‘Animal’ के trailer ने release होते ही कहर ढा दिया है। लम्बे बाल, लम्बी दाढ़ी और गजब के expression, जबरदस्त action scene और धमाकेदार dialogue से रणबीर ने screen पर आने से पहले ही ऐसी hype बना दी है कि हर कोई उनकी acting का Fan हो गया है।

Table of Contents

इन दिनों ‘Animal’ फ़िल्म की खूब चर्चा हो रही है। इस पर लोगों के different – different reactions भी देखने को मिल रहे हैं। Social media पर netizens ने ‘Animal’ को criticise करना भी शुरू कर दिया है। Netizens के according यह फ़िल्म copy है।

अब बात करते हैं इस फ़िल्म की तो इस फ़िल्म में जिस तरह का Swag, अलग तरह के Weapons और Action दिखाए गए हैं, उसे देखने के बाद fans तो fans उनके अलावा आम लोग भी बहुत impress हुए हैं। हर दूसरे person की जुबान पर सिर्फ़ एक ही चीज़ है और वह यह कि ‘Animal’ फ़िल्म records बनाने वाली है।

इस trailer के release होने के साथ ही एक और चीज़ हुई है जिसने रणबीर के लिए आफ़त खड़ी कर दी है। लोगों ने Animal फ़िल्म के makers पर फ़िल्म के एक scene को चोरी करने का आरोप लगा है। आज इसी बात पर चर्चा की जाएगी कि आख़िर यह बात कितनी सच है? अगर सच है तो किस movie से Animal का वह scene लिया गया है।

यह है Controversial Scene

दरअसल, रणबीर कपूर की ‘Animal’ फ़िल्म के trailer में एक scene दिखाया गया है, जिसमें रणबीर कपूर गंडासा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसी scene को लेकर यह controversy शुरू हुई है और यह claim किया जा रहा है कि यह scene hollywood की एक फ़िल्म ‘Old Boy’ से copy किया है परन्तु यहाँ पर जिस ‘Old Boy’ के scene की बात की जा रही है, उसमें ना तो कोई background music है और ना ही इसे बहुत cinematic methods से दिखाया गया है। इस scene में फ़िल्म का hero बहुत ही simple तरीक़े से लोगों को मार रहा है और जीत रहा है।

Action Scene के लिए याद की जाती है - 'Old Boy' Film

साल 2003 में release हुई ‘पार्क चान वूक’ द्वारा directed फ़िल्म ‘Old Boy’ को ख़ासतौर पर इसके powerful action scene के लिए ही याद किया जाता है। 

इस फ़िल्म में एक famous corridor fight scene था, जहाँ पर इस फ़िल्म का hero अकेले ही मात्र एक हथौडे़ के दम पर कई सारे गुण्डों का सामना करता है। Fans द्वारा यह आरोप लगाया जा रह है कि ‘Animal’ फ़िल्म के makers ने इसी action scene काे copy किया है।

'Animal' और 'Old Boy' फ़िल्म के इस Scene में क्या है Difference?

अगर ‘Animal’ फ़िल्म के गंडासा वाले scene की बात की जाए तो उसे काफ़ी cinematic touch के साथ पेश किया गया है। इस scene में रणबीर की आँखों में गुस्सा, चेहरे पर बेचैनी और काफ़ी भयानक look दिखाया गया है।

इतना ही नहीं ‘Animal’ फ़िल्म के इस scene के background में music भी दिया गया है तथा लोगों ने headgear भी पहन रखा है। ऐसे में यदि आप ध्यान से देखेंगे तो दोनों scene बिल्कुल different हैं। बावजूद इसके, ‘Animal’ के makers पर scene को चोरी करने का आरोप लगाया गया है।

Audience Reaction

‘Animal’ फ़िल्म का यह trailer देखने के बाद एक user ने यह लिखा है कि, “इस tailer में कुछ भी original नहीं है। unfortunately director ‘संदीप वांगा’ भी copy निकले।”

वहीं एक और user ने लिखा है कि, “ ‘Animal’ फ़िल्म का यह trailer गुस्से से भरा हुआ है पर director ने इसमें korean फ़िल्म ‘Old Boy’ के action sequence की copy की है। आप इससे better कर सकते हैं।”

‘Animal’ फ़िल्म कब होगी Release?

रणबीर कपूर की ‘Animal’ फ़िल्म 1 दिसंबर को theater में release होगी। अगर इस फ़िल्म की startcast की बात की जाए तो इस फ़िल्म में रणबीर कपूर के सिवा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर lead role play करते हुए दिखाई देंगे। 

इस फ़िल्म की कहानी ‘रणबीर’ और फ़िल्म में उनके पिता बने ‘अनिल कपूर’ की bonding के ईर्द – गिर्द घूमती नज़र आने वाली है। इस फ़िल्म का direction ‘संदीप रेड्डी वांगा’ ने किया है। 

Fans का Response

‘Animal’ फ़िल्म के प्रति fans का positive response देखने को मिल रहा है। इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ‘Animal’ फ़िल्म की advance booking ने ज़ोर पकड़ रखा है। 

इस फ़िल्म को लेकर लोगों में बहुत curiosity दिखने को मिल रही है। इस फ़िल्म को देखने के लिए लोगों ने advance में ही 3.4 करोड़ रुपये की tickets book कर ली हैं।

Animal vs Sam Bahadur

‘रणबीर कपूर’ की ‘Animal’ और ‘विकी कौशल’ की ‘Sam Bahadur’ यह दोनों फ़िल्में एक ही दिन release होने जा रही हैं परन्तु ‘Animal’ फ़िल्म की advance booking ‘Sam Bahadur’ से कहीं अधिक चल रही है। इस वजह से ‘Animal’ फ़िल्म के makers को आशा है कि यह फ़िल्म box office पर अच्छी – ख़ासी कमाई कर सकती है।

अब यह तो इन फ़िल्मों के release होने के बाद ही पता चल पाएगा कि ‘Animal’ फ़िल्म ‘Sam Bahadur’ पर भारी पड़ेगी या फिर ‘Sam Bahadur’ ‘Animal’ पर।

निष्कर्ष

‘Animal’ फ़िल्म को लेकर चल रही इस Controversy से यह बात तो तय हो गई है कि यह फ़िल्म action scenes से भरी हुई है और इस फ़िल्म को अच्छा ख़ासा fanbase मिलने वाला है।

इस फ़िल्म के trailer ने ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। हर कोई इसकी तारीफ़ करता नहीं थक रहा है। हालाँकि इसके corridor वाले fight scene को लेकर थोड़ा बवाल ज़रूर हुआ है लेकिन सिर्फ़ एक scene की वजह से पूरी फ़िल्म को तो नहीं judge किया जा सकता।

आख़िरकार यही कहा जा सकता है कि इस फ़िल्म के release होने के बाद ही इस topic पर कोई comment करना सही होगा।

FAQ

Animal फ़िल्म एक business tycoon ‘बलबीर सिंह’ और उनके बेटे ‘अर्जुन सिंह’ के complicated relationships के इर्द – गिर्द घूमती है। बलबीर के साथ हुई tragedy के बाद अर्जुन अपने competitor ‘विराज सुर्वे’ से revenge लेने के लिए निकलता है और कभी भी अपनी family का साथ नहीं छोड़ने की कसम खाता है।
इस फ़िल्म में ‘विली लिंच’ की कहानी का ज़िक्र किया गया है, जो बाप, बेटे एवं सौतेले भाई से सम्बन्धित है। इस फ़िल्म के मुताबिक लिंच की कहानी factual है, हालाँकि यह एक modern fraud साबित हुई है।
यह फ़िल्म 1 दिसंबर, 2023 को movie theatres में release की जाएगी।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Scroll to Top