Amazon Prime Day के नाम पर चल रही धोखाधड़ी से कैसे बचें
How to Avoid Fraud Running in the Name of Amazon Prime Day
Amazon नाम की E – commerce website की Prime Day sale 15 जुलाई को organize की जानी है। इस sale में amazon company हज़ारों की तादाद में products discounted rate पर उपलब्ध करवाने जा रही है।
जहाँ एक ओर amazon sale की तैयारियों में लगी हुई है। वहीं, cyber criminals भी इस मौके पर चौका मारने की सोच रहे हैं। एक Cybersecurity Firm Checkpoint द्वारा लोगों को warning देते हुए 3 common scams के बारे में बताया गया है जो न सिर्फ़ amazon बल्कि flipcart sale के समय भी किए जाते हैं।
Amazon sale में scammers की घुसपैठ
फिशिंग ईमेल
Sale में ढेर सारे offers दिए जाते हैं और ऐसी situation में scammers अपने आप को amazon के रूप में present करते हैं तथा इनके द्वारा लोगों को फिशिंग ईमेल भेजी जाती है। इसके अन्दर यह claim किया जाता है कि user की prime membership में कुछ दिक्क्त है।
ऐसे में उन्हें Billing Details या फिर Profile को update करना होगा। फिर users से Credit card number, Amazon account details सहित बहुत – सी personal information ले ली जाती है।
इस mail में दिए गए link पर यदि आप click करते हैं तो आपकी details चोरी हो सकती हैं। इस प्रकार के scam से बचने के लिए आपको कभी भी किसी भी mail या message में आए link पर click नहीं करना चाहिए।
Amazon का fake domain
checkpoint ने 1500 नए Amazon से related domain ढूँढें हैं। इन्हें users के साथ scam करने के लिए ही बनाया जाता है। scammers इन domains को कुछ इस प्रकार Design करते हैं की user को ऐसा प्रतीत होता है कि वह Amazon की website पर ही जा रहे हैं।
ऐसे में यदि आप किसी link के माध्यम से amazon app पर जाते हैं तो सबसे पहले आपको वह link check करना होगा। fake domain में अक्सर कोई – न – कोई गलती अवश्य होती है। unknown domain से हमेशा सचेत रहना चाहिए।
स्कैम ईमेल और टेक्स्ट मैसेज
आज के समय में scammers ने shipping notification या फिर order से related message करने भी start कर दिए हैं। इनमें भी एक link provide किया जाता है। बिना check किए किसी भी message का reply करना आपकी information के लिए harmful साबित हो सकता है।
किसी भी link पर जाकर अपनी personal information enter न करें। हम आपको बता देना चाहते हैं कि Amazon स्वयं users को warning दे रहा है कि किसी भी text message एवं email का reply न करें।
धोखाधड़ी से कैसे बचें
1) किसी भी unknown message तथा email से होशियार रहें।
2) validity के लिए Website URL तथा email भेजने वालों को हमेशा check करें।
3) किसी भी doubtful link पर click न करें।
4) amazon account का password unique रखें ताकि कोई भी आपका password guess न कर पाए।
5) अपने account को safe तथा secure रखने के लिए two factor authentication को on कर लें।
6) अपनी Billing details या फिर credit card details कभी भी किसी के साथ share न करें।