Know It Today

Top 5 Best Electric Scooters : यह हैं देश के सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए खास बातें

Best Electric Scooters
भारत में Various Ranges और Sizes के Electric Scooter Available हैं। Environment friendly होने के साथ – साथ इनकी Maintenance और चलाने की Cost भी बहुत कम है इसलिए आज हम आपको इन Great और Affordable Electric Scooters के बारे में बताने जा रहे हैं।

Ather Energy 450x Gen 3

जुलाई 2022 में, Ather Energy ने अपने Premier Electric Scooter के 3rd Generation Model को Launch किया था, जिसका नाम Ather Energy 450x Gen 3 है। इसका Electric Motor 8.7 bhp की Power Generate करता है। इसमें 146 KM Per Charge की Range मिलती है।

Table of Contents

All – Aluminum Frame से बने इस Electric Scooter में Tyres के लिए एक नए Trade Profile के साथ ही एक नया Tire Pressure Monitoring System Accessory भी मिलता है। Ather Electric Scooter का Ex Showroom Price 1,39,000 रुपये है।

Hero Electric Optima CX (Dual - Battery)

Hero Electric के Most Reliable Workhorse में से एक Hero Electric Optima CX है। इसमें Dual – battery model का Use किया गया है, जो Per Charge 140 KM की Range Provide करता है। 

इसमें एक Removable Battery भी लगी हुई है। इस Scooter की Top Speed 45 KM Per Hour है और इसका Ex Showroom Price 85,190 रुपये है। 

Bajaj Chetak

Bajaj Chetak Scooter का Design काफी Awesome और Advanced है। यदि Features की बात की जाए तो इसकी Range 108 KM तक है और इसकी Battery केवल 1 Hour में 25 % तक Charge हो सकती है जबकि Full Charge होने में लगभग 5 Hours लग सकते हैं।

इसकी Steel Body IP67 Water और Dust – Resistant Rating के साथ आती है तथा इसका Ex Showroom Price 1,21,000 रुपये से शुरू है।

Ola S1 Pro Gen2

Ola S1 Pro Gen2 Company का Premium Electric Two – Wheeler है। इसे एक बार Charge करने पर 195 KM तक की Range मिलती है तथा इसकी Top Speed  120 km/h है। 

Ola S1 Pro सिर्फ़ 2.6 Second में 0 से 40 km/h की Pick Up देता है। इसमें एक 4kWh Battery Pack है, जिसे Home Charger Use करके Charge करने में 6.5 Hours लगते हैं। इसका Ex Showroom Price 1,47,499 रुपये है।

Hero Vida V1

Hero MotoCorp के Sub – Brand Vida ने पिछले साल Vida V1 नाम से अपना 1st Electric Scooter Launch किया था। यह Scooter 2 Variants, Vida V1 Plus और Vida V1 Pro में आता है।

इसके दोनों Variants में 80 km/h की Top Speed मिलती है। इसमें एक Portable Battery Pack है, जिसे 65 Minute से भी कम Time में 0 से 80 % तक Charge किया जा सकता है। इसका Ex Showroom Price 1,28,000 रुपये से शुरू है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top